NDA-महागठबंधन में अभी चर्चा जारी, जन सुराज ने जारी कर दी 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, किन्नर और एक्टर को भी दिया टिकट

Published : Oct 09, 2025, 03:50 PM IST
Jan Suraaj founder Prashant Kishor (Photo/ANI)

सार

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सामाजिक संतुलन पर जोर देते हुए इसमें हर वर्ग, किन्नर और एक्टर को भी शामिल किया गया है। पार्टी 11 अक्टूबर से राघोपुर से अभियान शुरू करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। एनडीए और महागठबंधन जहां अब तक सीट शेयरिंग पर माथापच्ची में उलझे हैं, वहीं प्रशांत किशोर (PK) की जन सुराज पार्टी ने पहली चाल चल दी है। जन सुराज ने अपने पहले 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, और इस कदम से बाकी दलों पर दबाव बढ़ गया है।

हर वर्ग को मिला मौका

जन सुराज की पहली लिस्ट में सामाजिक संतुलन का खुला संदेश देने की कोशिश की गई है। 51 उम्मीदवारों में से 17 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग, करीब 9 अल्पसंख्यक और बाकी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं। पार्टी का दावा है कि हर सीट पर ऐसा चेहरा उतारा जाएगा जिसे जनता खुद चुनना चाहती है, न कि पार्टी थोपेगी। लिस्ट में पटना की हॉट सीट कुम्हरार, दरभंगा, मांझी, सुल्तानगंज जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं।

किन्नर और एक्टर को भी टिकट 

जनसुराज के इस लिस्ट में किन्नर और भोजपुरी एक्टर को भी शामिल किया गया है। पार्टी ने रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे को टिकट दिया गया है. यह वही सीट है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.वही गोपालगंज जिले की भोरे सीट से प्रीति किन्नर को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समावेशन का संदेश दिया है.

यह कदम राजनीति में विविधता और समावेशिता का प्रतीक माना जा रहा है। जनसुराज अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि पार्टी का उद्देश्य हर समुदाय और वर्ग को प्रतिनिधित्व देना है। उन्होंने कहा, "हमारी राजनीति सिर्फ पुराने नेताओं या पारंपरिक वोट बैंक तक सीमित नहीं है। हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग, हर पहचान वाले लोग लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं।"

राघोपुर से बजेगा जन सुराज का चुनावी बिगुल

जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने घोषणा की है कि 11 अक्टूबर को राघोपुर से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत होगी। प्रशांत किशोर खुद इस मौके पर मौजूद रहेंगे और पार्टी के मिशन का “शंखनाद” करेंगे। हालांकि, लिस्ट जारी करते वक्त PK प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे।

कौन-कौन उतरे मैदान में

आरसीपी सिंह ने एक-एक कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं, वाल्मीकिनगर से घृत नारायण प्रसाद (थारू जनजाति), हरसिद्धि से अवधेश कुमार, सीतामढ़ी से उषा किरण, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, गोपालगंज भोरे से प्रीति किन्नर, कुम्हरार से प्रो. केसी सिन्हा, इमामगंज से डॉ. अजीत कुमार, बोधगया से लक्ष्मण मांझी, चेनारी से नेहा कुमार नटराज (नट समाज), नालंदा से कुमार सिन्हा, आरा से डॉ. विजय कुमार गुप्ता, और मांझी से वाई. वी. गिरी।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: राजद इन सीटों पर नए चेहरे को देगी मौका, कट सकता है कई विधायकों का टिकट

बिहार चुनाव 2025: BJP ने तैयार की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, कटेगा इन दिग्गज विधायकों का टिकट!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी