बक्सर में नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया उपेंद्र कुशवाहा को: भोजपुर में लोगों ने घेरा, काफिले पर पथराव, दिखाया काला झंड़ा

Published : Jan 30, 2023, 09:51 PM IST
Bihar Election: Upendra Kushwaha came into politics after becoming a teacher, has surprised big leaders.

सार

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के चीफ नीतीश कुमार को लेकर लगातार हमलावर हैं। सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बक्सर में भी नीतीश कुमार की काफी आलोचना की।

JDU Parliamentary Board Chief Upendra Kushwaha attacked: जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर सोमवार को हमला हो गया। यह हमला बक्सर से लोटते वक्त हुआ। हालांकि, इस हमले में उपेंद्र कुशवाहा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पथराव के कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भोजपुर के नयका थानाक्षेत्र में उनके काफिले पर पथराव किया गया और काला झंड़ा दिखाया गया। भीड़ को उनके सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा तब जाकर काफिला रवाना हो सका।

कुशवाहा का बगावती तेवर है हमला की वजह

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के चीफ नीतीश कुमार को लेकर लगातार हमलावर हैं। सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बक्सर में भी नीतीश कुमार की काफी आलोचना की। कुशवाहा ने पार्टी को कमजोर करने और पूरी व्यवस्था पर सवाल करते हुए नेतृत्व पर सवाल किया। नीतीश कुमार की नसीहत के बाद कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कोई मूली-गाजर नहीं जो उसे उखाड़ फेंक दिया जाएगा। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर कहां हुआ हमला?

बक्सर से वह लौट रहे थे कि कुछ लोगों ने भोजपुर में उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। उपेंद्र कुशवाहा ने खुद इसका अपडेट दिया है। भोजपुर के जगदीशपुर थाने के नयका टोला के पास कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। इसके बाद कुशवाहा के काफिले पर पथराव कर दिया। हालांकि, काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने वाहनों से उतर कर लोगों को खदेड़ा। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा वहां से रवाना हुए। लेकिन इसके बाद कुशवाहा समर्थक और विरोध कर रहा पक्ष आपस में भिड़ गया। दोनों पक्षा में जमकर मारपीट हुई, लाठियां चली। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनके दो लोगों के सिर पर चोटें आई हैं और पुलिस ने किसी तरह उनके लोगों को बचाया। पुलिस ने मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। किसी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Godhara massacre 2002: सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन कांड के दोषियों की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा

ओडिशा के सबसे ताकतवर मंत्री की कहानी: खुद के पास थी 80 कार तो पत्नी के लिए 65 कार खरीदी थी, बॉलीवुड सितारे करते थे चुनाव प्रचार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी