नालंदा. बिहार के नालंदा में चोरी के आरोपी एक शख्स को छत पर लेटाकर 25 लोगों ने बेरहमी से डंडे बरसाए। मामला 24 जुलाई का है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना तेलमर थाना इलाके के बनगछा गांव की है। पीड़ित 45 वर्षीय संजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 1 अगस्त को 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पीड़ित नालंदा जिले के ललुआडीह गांव का रहने वाला है। बनगछा गांव पास में ही है।