गजब! सांप ने डसा तो उसे हाथ में लटकाकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखिए अटपटा Video

बिहार के भागलपुर में रसेल वाइपर ने एक व्यक्ति को काट लिया, जिसके बाद उसने सांप को पकड़कर गले में लपेटा और अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर और मरीज़ हैरान रह गए। जानें पूरी घटना।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 17, 2024 5:57 AM IST

भागलपुर, बिहार। दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर ने बिहार के भागलपुर में एक व्यक्ति को काट लिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह हर किसी को हैरान करने वाला था। प्रकाश मंडल नामक इस व्यक्ति ने न सिर्फ इस जहरीले सांप को अपने मुंह से पकड़ा, बल्कि उसे अपने गले में लपेटकर अस्पताल भी पहुंच गया। यह घटना अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और मरीजों के लिए अचरज का विषय बन गई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

अस्पताल में विचित्र दृश्य देख डरे सहमे रहे लोग

Latest Videos

धोती पहने प्रकाश मंडल, जिसने सांप को अपने हाथ में कसकर पकड़ा हुआ था, सीधे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और तुरंत इलाज की मांग की। इस अद्भुत दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया, जबकि बाकी मरीज़ और उनके तीमारदार दूर खड़े रहे, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर सांप प्रकाश के हाथ से छूट गया तो कुछ भी हो सकता है।

 

 

प्रकाश ने दिखाई अनोखी हिम्मत

प्रकाश ने सांप को कसकर पकड़े हुए फर्श पर लेटने का फैसला किया। वह दर्द में था, लेकिन उसने सांप को छोड़ने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद, उसने यह सुनिश्चित किया कि सांप उसके हाथ में रहे, जिससे डॉक्टरों के लिए उसका इलाज करना मुश्किल हो गया। एक व्यक्ति ने प्रकाश को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की, ताकि अस्पताल परिसर में किसी और को कोई खतरा न हो। इस दौरान, लोग काफी चौकन्ने थे और प्रकाश को लेकर उनकी चिंता साफ दिखाई दे रही थी।

डॉक्टरों ने समझा बुझाकर सांप को छुड़वाया

डॉक्टरों ने प्रकाश से सांप को छोड़ने का अनुरोध किया, ताकि उसका इलाज आसानी से किया जा सके। आखिरकार प्रकाश ने सांप को छोड़ दिया और उसका इलाज शुरू हुआ। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा है, उसका उपचार जारी है।

रसेल वाइपर किन-किन देशों में पाया जाता है?

रसेल वाइपर वाइपरिडे परिवार का एक अत्यधिक विषैला सांप है, जो भारत, ताइवान और जावा में पाया जाता है। यह सांप ज्यादातर खुले इलाकों में रहता है और खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए खतरा बनता है। भागलपुर जैसे क्षेत्रों में यह सांप पहले भी देखे गए हैं और इनका काटना बेहद खतरनाक होता है। पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र से सैकड़ों रसेल वाइपर पकड़े और बचाए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें...

विधायक ने लड़कियों को बांटी तलवारें, कहा- कोई बदतमीजी करे तो चला देना

लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को 24 घंटे में खत्म कर दूं, अब किसने दी धमकी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश