सार
सीतामढ़ी: विजयदशमी के मौके पर लड़कियों को तलवारें बांटकर बीजेपी विधायक विवादों में घिर गए हैं। यह घटना बिहार के सीतामढ़ी में हुई। सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने लड़कियों को तलवारें देते हुए कहा कि अगर कोई बदतमीजी करने की कोशिश करे तो वे इसका इस्तेमाल करें। तलवार के साथ विधायक ने रामायण भी बांटी। बदतमीजी करने वालों के खिलाफ तलवार चलाने की विधायक की सलाह पर काफी आलोचना हो रही है। विधायक ने बहनों के लिए आत्मरक्षा के इस तरीके को सही ठहराया, जिससे बिहार में राजनीतिक बहस छिड़ गई है।
कांट्रोल रोड स्थित पूजा पंडाल में तलवार बांटने के बाद विधायक ने कहा कि अगर कोई गलत नीयत से हमारी बहनों को छूता है तो इन तलवारों से उसकी उंगलियां काट देनी चाहिए। ऐसी उंगलियां काटने के लिए हमारी बहनों को तैयार रहना चाहिए, जरूरत पड़े तो मुझे और आपको भी ऐसा करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि हमारी बहनों के खिलाफ सभी बुरी शक्तियों का नाश होना चाहिए। मिथिलेश कुमार ने कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों को विधायक ने तलवारें बांटीं।
सीतामढ़ी के कई पूजा पंडालों में विधायक तलवार लेकर पहुंचे। गाड़ियों में तलवारों के साथ विधायक के पहुंचने के वीडियो भी सामने आए हैं। विपक्ष का आरोप है कि कलम की जगह तलवार बांटना आरएसएस के एजेंडे को बढ़ावा देना है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यही आरएसएस के प्रशिक्षण में सिखाया जाता है।