
Patna News: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने न सिर्फ़ नीतीश सरकार की हालिया डोमिसाइल नीति पर प्रतिक्रिया दी, बल्कि यह भी दावा किया कि सरकार अब उनकी 'माई बहन मान' योजना को अपनाने जा रही है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर तीखे सवाल भी दागे और 'व्रताधिकार यात्रा' स्थगित होने की जानकारी भी साझा की। इस पूरे बयान ने एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को तेज़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले पटना से रांची जा रहे हैं। इस दौरान वो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, 'शिबू सोरेन का निधन न केवल झारखंड के लिए बल्कि पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि शिबू सोरेन परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं।
चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम नोटिस का जवाब देंगे।' लेकिन सवाल यह है कि चुनाव आयोग हमारे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है? जो सवाल अब सबके सामने हैं। मतदाता सूची का मसौदा जारी होने के बाद लगातार शिकायतें आ रही हैं। हम सभी शिकायतें चुनाव आयोग को भेजेंगे और सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी बात रखेंगे।
निवास नीति के क्रियान्वयन पर उन्होंने कहा कि 'नीतीश सरकार ने हमारी मांग के अनुसार निवास नीति लागू की है। हम जो कहते हैं, सरकार वही करती है। सरकार तेजस्वी का अनुसरण कर रही है।' उन्होंने कहा, 'सरकार ने कहीं न कहीं हमारी मांग पूरी की है। आने वाले समय में ये लोग हमारी 'माई बहन मान योजना' को भी अपनाएंगे। सरकार वही करती है, जो हम कहते हैं।'
ये भी पढ़ें- Khan Sir का नया मिशन: पढ़ाई के साथ अब बिहार में कराएंगे लोगों का इलाज
राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में शुरू होने वाली 'मताधिकार यात्रा' स्थगित कर दी गई है। तेजस्वी ने कहा कि गुरुजी के निधन के कारण यात्रा स्थगित की गई है। हालांकि, यात्रा की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी और उसकी घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सात जन्मों की जगह 7 दुल्हनें! 8वीं भी लाया, लेकिन खुल गया राज-पटना में पति की करतूत सुन रह जाएंगे दंग
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।