Patna Groom Married 8 Women: पटना की एक महिला पत्रकार की जिंदगी में तब भूचाल आ गया जब सुहागरात के बाद ही पति की असली कहानी सामने आई-निकला 7 शादियों का शातिर खिलाड़ी! मारपीट के बाद सच आया सामने, अब महिला आयोग और एसपी से लगाई गुहार।

Patna Groom Multiple Marriages: शादी एक पवित्र बंधन है, लेकिन जब इसका इस्तेमाल धोखे और चालबाज़ी के लिए किया जाए, तो यह एक अपराध बन जाता है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक महिला पत्रकार ने जिस युवक से शादी की, वो पहले से ही 7 शादियां कर चुका था। शादी के बाद जब पति ने उसके साथ मारपीट शुरू की, तब धीरे-धीरे वो सच्चाई सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

शातिर पति की असलियत कब और कैसे सामने आई? 

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर 2024 को राकेश कुमार नामक युवक से हुई थी, जो कैमूर जिले के मोहनियां का रहने वाला है और एक फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। शादी के अगले दिन ही यानी 15 दिसंबर को वह ससुराल पहुंची। लेकिन उसके बाद की घटनाएं उसकी ज़िंदगी को नरक बना देने वाली थीं। महिला के अनुसार, ससुराल में आते ही मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। 12 जनवरी 2025 को तो उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें…कौन हैं आरा की रिंकू देवी? जिनको मिला है राष्ट्रपति के साथ डिनर करने का मिला मौका

गांव की पंचायत में खुला में राकेश का राज

पीड़िता ने जब पंचायत में अपनी बात रखी, तो गांववालों ने खुलासा किया कि राकेश ने पहले भी 7 महिलाओं से शादी की है। ये सुनकर महिला के होश उड़ गए। इसके बाद उसने मोहनियां थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

क्या पुलिस ने किया लापरवाही से काम? 

मोहनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन कार्रवाई शून्य रही। महिला आयोग में शिकायत करने के बाद राकेश को दो बार बुलाया गया लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अब महिला आयोग ने कैमूर के एसपी को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।

महिला आयोग और SP तक पहुंचा मामला, फिर भी आरोपी पति गायब क्यों? 

परेशान महिला ने बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई। आयोग ने पति राकेश को कई बार बुलाया, लेकिन वह एक भी बार पेश नहीं हुआ। अब आयोग ने कैमूर एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने को कहा है। पीड़िता को अब भी इंसाफ का इंतजार है। इस पूरे मामले ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा, शादी में पारदर्शिता और कानूनी कार्रवाई की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें… 'जनता मन बना लेगी तो काम हो जाएगा' 'Domicile Policy' की घोषणा पर क्या बोले Prashant Kishor