'जनता मन बना लेगी तो काम हो जाएगा' 'Domicile Policy' की घोषणा पर क्या बोले Prashant Kishor

Share this Video

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "ये जनता का डर है और उन्हें(नीतीश कुमार) पता है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है, इसीलिए जाने से पहले नीतीश कुमार डोमिसाइल लागू कर रहे हैं, लोगों का मानदेय, पेंशन बढ़ा रहे हैं। हम ये बात बहुत पहले से कह रहे हैं कि जिस दिन जनता बदलाव का मन बना लेगी, जनता का काम हो जाएगा। लालू नीतीश को हटाएंगे तो काम अपने आप हो जाएगा। अभी बिहार से बेरोज़गारी, गरीबी मिटानी है, पलायन रोकना है।" उन्होंने आगे कहा, "तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर आईडी हों या 4, ये चुनाव आयोग और तेजस्वी के बीच का मामला है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा। जनता का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"

Related Video