बिहार में फेसबुक वाला प्यार: मंदिर जाने के बहाने प्रेमी से मिलने पहुंची एक बच्चे की मां, फिर रफूचक्कर, पति ने पढ़ लीं WhatsApp चैट

बिहार के समस्तीपुर में 1973 में आई फिल्म हीरा के गाने-'मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने' की तर्ज पर एक बच्चे की मां अपने प्रेमी से मिलने पहुंची और फिर गायब हो गई। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Contributor Asianet | Published : Jul 6, 2023 7:32 AM IST / Updated: Jul 06 2023, 01:04 PM IST

15

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में 1973 में आई फिल्म हीरा के गाने-'मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने' की तर्ज पर एक बच्चे की मां अपने प्रेमी से मिलने पहुंची और फिर गायब हो गई। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सावन में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के बहाने घर से निकली थी। उसके बाद से नहीं लौटी। पति ने पत्नी के प्रेमी पर उसे भगाकर ले जान का शक जताया है। पीड़ित पति ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के कुछ वॉट्सऐप चैट भी शेयर किए हैं।

25

वैशाली जिले के पातेपुर निवासी भास्कर कुमार(38) ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी पत्नी 30 वर्षीय श्यामभरि मिश्र अपने प्रेम 25 वर्षीय रितेश के साथ भाग गई है।

35

पीड़ित पति ने शिकायत में कहा है कि वो गोवा में रहकर नौकरी करता है। उसकी पत्नी 2 साल पहले फेसबुक के जरिये रितेश के संपर्क में आई थी। कपल के एक बच्चा भी है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी धरमपुर निवासी रितेश उर्फ सोनू को आखिरी बार शहर के थानेश्वर मंदिर में साथ देखा गया था।

45

पीड़ित पति ने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से थोड़ी बीमार है। वो वैशाली में सास-ससुर के साथ रहती थी। उसका मायका दरभंगा में है। पीड़ित पति ने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी 4 जुलाई को जलाभिषेक करने के बहाने घर से निकली थी। जब वो नहीं लौटी, तब 5 जुलाई को शिकायती आवेदन दिया।

यह भी पढ़ें-कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?

55

नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने कहा कि मामला पातेपुर थाने से जुड़ा है, इसलिए उसे वहां जाकर शिकायत करने को कहा गया है। वैसे यह मामला प्रेम प्रसंग का है।

यह भी पढ़ें-बीकानेर की टीचर और छात्रा की Love Story: SP को 3 दिन सोने नहीं दिया, दादा सड़क पर फूट-फूटकर रोये, अब जाकर पकड़ में आईं

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos