BPSC Protest: 70वीं BPSC संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ छात्र संगठन भी राजधानी पटना में सड़कों पर उतर आए हैं। हंगामे के बाद रद्द की गई बापू केंद्र की परीक्षा कल यानी 4 जनवरी को होनी थी, लेकिन छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और सरकार को किसी भी हाल में परीक्षा नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं।
दरअसल, BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ जहां BPSC अभ्यर्थियों को विपक्षी दलों का समर्थन मिल गया है, वहीं अब छात्र संगठन भी दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। AISF, AISA और अन्य छात्र संगठनों के सैकड़ों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार को चुनौती दे रहे हैं।
छात्र संगठनों का कहना है कि वे किसी भी हालत में कल परीक्षा नहीं होने देंगे। जेपी गोलंबर पर बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। पुलिस छात्रों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन छात्र रुकने को तैयार नहीं हैं। डाक बंगला चौराहे पर अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। दो वाटर कैनन वाहन खड़े किए गए हैं। इन्हें प्रशासन ने यहीं रोक दिया है।
दूसरी ओर प्रशांत किशोर गुरुवार शाम से गांधी प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और सरकार से पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के साथ रेल ट्रैक जाम करने रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। कुल मिलाकर छात्रों के इस आंदोलन ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है और विपक्षी दलों के साथ-साथ अब छात्र संगठन भी परीक्षा रद्द करवाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं।
ये भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे 3 दोस्त, अचानक आ गई ट्रेन, और फिर जो हुआ
बिहार में शिक्षिका का अनोखा रिटायरमेंट, ज्वाइनिंग से पहले ही विदाई! क्या मामला