सार

बेतिया में रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे तीन किशोरों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना मनसा टोला के पास हुई, जहां तीनों किशोर ईयरफोन लगाकर गेम में मग्न थे।

बिहार न्यूज: बेतिया से बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। तीनों लड़के कान में ईयरफोन लगाकर PUBG गेम खेलने में व्यस्त थे, तभी ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया।

कैसे हुआ ये हादसा

दरअसल, पता चला है कि रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड की बताई जा रही है। मृतक किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मनसा टोला निवासी मोहम्मद अली के पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन के पुत्र समीर आलम और तीसरे हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है।

ईयरफोन लगाकर पबजी गेम खेल रहे

घटना स्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं। बताया जाता है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इस दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में ईयरफोन लगाकर पबजी गेम खेल रहे थे। पबजी खेलने के दौरान तीनों किशोर ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और तीनों घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप और रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सभी परिजन अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में नहीं लिया था।

ये भी पढ़ें- 

नीतीश-तेजस्वी एक साथ आए नजर, क्या फिर होगा महागठबंधन? लालू ने दिया ये ऑफर

जानिए कौन है आरिफ मोहम्मद खान? जो बने बिहार के राज्यपाल,