सार
बिहार न्यूज: बिहार में एक शिक्षिका के रिटायर होने का अनोखा मामला सामने आया है। एक महिला शिक्षिका को ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद और ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर हो गई। यह चौंकाने वाला मामला जमुई का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला जिले के खैरा प्रखंड की संविदा शिक्षिका अनिता कुमारी का है। खैरा के प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में पदस्थापित अनिता कुमारी ने वर्ष 2006 में पंचायत शिक्षिका के पद पर ज्वाइन किया था। 6 मार्च 2014 को उन्होंने टीईटी पास शिक्षिका के रूप में हाई स्कूल में ज्वाइन किया था। 30 दिसंबर को उन्हें विशेष शिक्षिका के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा गया था।
31 दिसंबर 2024 को रिटायर हो गई शिक्षिका
उन्हें 1 से 7 जनवरी के बीच हाई स्कूल में ज्वाइन करना था लेकिन वे 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं। सेवानिवृत्त शिक्षिका अनिता कुमारी का कहना है कि उन्हें 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति मिली है। दुख की बात यह है कि 2024 में विशेष शिक्षक की योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद वे एक दिन भी विशेष शिक्षिका के रूप में कार्य नहीं कर सकीं। ज्वाइनिंग लेटर लेने और देने की इस प्रक्रिया में शिक्षिका असमंजस में रहीं कि उन्हें नियुक्ति पत्र लेना चाहिए या नहीं।
दिया गया विदाई समारोह
पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि विभागीय नियमानुसार 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद शिक्षिका को सेवानिवृत्ति दे दी जाती है। ऐसे में अनिता कुमारी भी 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद स्वतः सेवानिवृत्त हो गई हैं। मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।
ये भी पढ़ें-
जानिए कौन है आरिफ मोहम्मद खान? जो बने बिहार के राज्यपाल
नीतीश-तेजस्वी एक साथ आए नजर, क्या फिर होगा महागठबंधन? लालू ने दिया ये ऑफर