
बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में लगे मेले में घूमने आई एक लड़की के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता दरभा थाना क्षेत्र में शनिवार(4 मार्च) की रात अपने मामा के लड़के साथ मेला देखने पहुंची थी। लौटते समय कुछ युवक उसे उठाकर ले गए और सुनसान इलाके में गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपी उसे वहीं बेहोशी की हालात में छोड़कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम लगाई है।
एडिशनल एसपी निवेदिता पाल ने बताया कि थाना दरभा क्षेत्र की महिला मावलीपदर मेले में गई थी। जब युवती अपने मामा के लड़के के साथ मेले के पास मैदान में खाना खाकर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोका। एक तालाब के पास ले जाकर युवती के साथ गैंग रेप किया इस मामले में 7 में से 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। एक आरोपी नाबालिग है। पाल के अनुसार, पीड़िता के बयानों के आधार पर मेला देखने गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि शनिवार को मावलीपदर मेले में लोकल नाटक का भी आयोजन किया गया था। लड़की नाटक देखने रुक गई थी। इस बीच लौटते समय आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और गैंग रेप किया। घटना के बाद जब लड़की को होश आया, तो वो घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर दरभा थाने गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई।
बता दें कि हर साल फरवरी के अंतिम दिन में मावलीपदर मेला आयोजित किया जाता है। यह मार्च तक चलता है। इसमें आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस मेले में मुर्गा लड़ाई के अलावा लोकल डांस और नाटक भी होते हैं।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।