यास तूफानः बिहार में मौसम खराब,18 स्पेशल ट्रेनें कैंसिल, झारखंड में तूफान की इंट्री कल, यूपी में भी अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि संभावना जताई जा रही 28-29 मई को इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा। ईस्टर्न यूपी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर शमीम का कहना है कि 28-29 मई को वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या आदि जि‍लों में 15 से 20 मिमी की बारिश हो सकती है। जबकि वेस्ट यूपी में इसका असर 29 मई के बाद देखने को मिल सकता है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 10:03 AM IST / Updated: May 26 2021, 03:34 PM IST

दिल्ली। चक्रवाती तूफान यास को लेकर यूपी, बिहार और झारखंड अलर्ट पर रखा है। संभावना है कि बुधवार को शाम तक यास तूफान का असर बिहार में दिखेगा, जो आने वाले 4 दिनों तक रहेगा। मौसम विभाग ने पटना सहित 26 जिलों को अलर्ट पर रखा है। इन जिलों में 160 MM तक बारिश होने और ठनका गिरने की संभावना है। संबंधित जिलों में सुरक्षा को लेकर आपदा राहत की टीमों को लगाया गया है। राहत एवं बचाव को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में NDRF और SDRF की 24 टीमें लगा दी गई हैं। राज्य के सभी 38 जिलों के DM को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। वहीं, 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 

30 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मई से 30 मई के बीच पूर्णिया, पटना, गया सहित बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा है। इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ही 64 से लेकर 160 एमाम तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी हिस्सों में यलो अलर्ट जारी किया है । 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात तथा तेज वर्षा की संभावना है।

 

 

झारखंड में तूफान का असर
पूर्वी इलाके जो झारखंड से सटे हैं, वहां तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है। बांका, जमुई, शेखपुरा में शाम 5 बजे से काफी तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट है। इस दौरान 45 से लेकर 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके पहले झारखंड के जमशेदपुर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने चक्रवात तूफान यास के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। 

28 को यूपी में दस्‍तक देगा यास तूफान
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि संभावना जताई जा रही 28-29 मई को इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा। ईस्टर्न यूपी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर शमीम का कहना है कि 28-29 मई को वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या आदि जि‍लों में 15 से 20 मिमी की बारिश हो सकती है। जबकि वेस्ट यूपी में इसका असर 29 मई के बाद देखने को मिल सकता है।

Share this article
click me!