मिर्ज़ापुर में सांसद की नॉनवेज पार्टी में मटन की ग्रेवी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ड्राइवर के भाई को सिर्फ़ ग्रेवी मिलने पर उसने वेटर को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई।
उत्तर प्रदेश, mirzapur nonveg party mutton gravy fight political chaos: यूपी के मिर्ज़ापुर में सांसद विनोद बिंद ने कुछ खास लोगों को एकजुट करने के लिए एक नॉनवेज पार्टी की मेजबानी की थी। मझावन विधानसभा के आसपास के गांवों के करीब 250 लोग इस पार्टी में एकजुट हुए थे। सब कुछ शांति से चल रहा था, इस दौरान सांसद के ड्राइवर के भाई को केवल मटन की तरी परोसी गई । इसके बाद ये शख्स भड़क गया। उसने सर्वर को गालियां देनी शुरु कर दी। इस दौरान वेटर ने उससे गालियां नहीं देने के लिए कहा। इस पर ये बंदा और भड़क गया।
रोटी के साथ बोटी लेकर भागने लगे लोग
ड्राइववर के भाई ने सांसद महोदय की पार्टी में खाना परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया, ये शख्स सांसद की पार्टी का ही कार्यकर्ता था। इसके बाद कुछ और लोग उग्र हो गए । देखते ही देखते यहां विवाद की स्थिति बन गई। कुछ लोगों के बीच मारामारी शुरु होने के बाद भगदड़ मच गई। जो लोग मटन- रोटी का आनंद ले रहे थे। वो बोटी को रोटी में दबाकर यहां से भागने में लगे।
सांसद के स्टाफ ने दी सफाई टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद ऑफिस के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मिर्जापुर से सटे गांव के कुछ नशे में धुत लोग जबरदस्ती शामिल हो गए थे। हालांकि पार्टी में गभग 250 लोगों को बुलाया गया था। सभी ने पार्टी में शिरकत करके भोजन किया था। कोई मुद्दा हो गया था, जिसका हल होने के बाद सभी लोग शांति से यहां चले गए। मटन की पार्टी में सिंपल तरी परोसे जाने से ये शख्स नाखुश गया । इसने सर्व करने वाले को धमकाना शुरु कर दिया। इसके बाद सांसद जी की पार्ठी में अचानक से अफरा तफरी का माहौल बन गया ।