Delhi Election: कोंडली के दिग्गज अमरीश गौतम AAP में शामिल, कांग्रेस को लगा झटका

Published : Jan 27, 2025, 10:44 PM IST
AAP

सार

दिल्ली चुनाव से पहले कोंडली के तीन बार के विधायक अमरीश सिंह गौतम, अपने बेटों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव शुरू होने से कुछ दिनों पहले कांग्रेस को एक करारा झटका लगा है। 27 जनवरी के दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद पार्टी ने बिल्कुल भी नहीं की होगी। कोंडली विधानसभा से तीन बार जीतने वाले अमरीश सिंह गोत अपने दोनों बेटों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृ्तव में विधायक जी को पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत पार्टी में किया गया।

अपनी बात रखते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा, "आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी की बात है। दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे और कोंडली विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रहे अमरीश सिंह गौतम आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनका अपना एक लंबा राजनीतिक जीवन है। इन्होंने तमाम पदों पर काम करते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। लंबे समय तक अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस पार्टी में बिताने के बाद अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर इन्होंने आप परिवार में शामिल होने का फैसला लिया है। मैं इनका तहे दिल से आप में स्वागत करता हूं।"

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में दबे 20 लोग, केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के हर वर्ग तक ले जाएंगे केजरीवाल की योजना

अमरीश सिंह गौतम की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके आने से कोंडली विधानसभा की सीट और मजूबत होगी। बाबा साहब अंबेडकर की सोच को जैसे आम आदमी पार्टी लेकर आगे बढ़ रही है। वैसे ही हम सब भी मिलकर उनकी विचारधआरा को आगे लेकर चले।इसके अलावा आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अमरीश सिंह गौतम ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को दिल्ली के गरीब, दलित और पिछड़े समेत साभी वर्गों तक पहुंचाएंगे। हम आप में शामिल होकर अरविंद केजरीवाल, बाबा साहब अंबडेकर और शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी से जुड़ रहे हैं। हम पार्टी की आवाज बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

Delhi Election: राजधानी में अब तक कौन-कौन बन चुका है सीएम, देखिए लिस्ट

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा