नई दिल्ली। देशभर में अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस इन अपराधों पर रोक लगाने के लिए कई तरह के प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान बाहरी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल और एंटी नारकोटिस दस्ते ने कपिल सांगवान उर्फ नूंदूगैंग के दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूरे जोश के साथ इन अपराधियों का सामना करके अपराधियों को सबक सिखाया है।
इस मुठभेड़ के दौरान एक बादमाश गोली लगने की वजह से वो घायल हो गया है। वहीं, जो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं उनकी पहचान शूटर प्रवेश और पवन के तौर पर हुई है जोकि बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। दिल्ली के पश्चिम विहार औऱ छावला में इन बदमाशों ने अपने साथियों संग मिलकर फायरिंग की थी। उन्होंने कारोबारियों से एक्सटॉर्शन के तौर पर 5 करोड़ की मांग की थी। इस दौरान पुलिस को बदमाशों के पास से 2 अत्याधुनिक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, तीन खाली मैगजीन और एक चोरी क बाइक बरामद हुई है।
इस पूरी मुठभेड़ को लेकर डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर के दिन पुलिस को गुप्त सूचना हासिल हुई थी। दो शूटर्स जिन्होंने पश्चिम विहार और छावला इलाके में फायरिंग की थी वो टिकरी कलां में किसी से मिलने के लिए आने वाले हैं। पुलिस ने इसी आधार पर जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसके बाद रात के वक्त एक बाइक पर दो संदिग्ध लोगों को देखा गया। पहले तो पुलिस टीम ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश बिल्कुल भी नहीं माने और उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक आरोपी प्रवेश के पैर में गोली लगी है।
ये भी पढ़ें-
अजीबोगरीब रील बनाने वाले को भीड़ ने किया वायरल, ब्रा-लहंगा पहन कर रहा था डांस
कौन हैं राघवेंद्र शौकीन? जोकि बनेंगे 'आप' की डूबती नाव का सहारा