दिल्ली के प्राइमरी स्कूल मे पढ़ाई बंद, जानें वजह और ऑनलाइन क्लासेस का शेड्यूल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्राथमिक स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होंगे। दिल्ली सरकार ने GRAP-III के अंतर्गत सख्त कदम उठाए, साथ ही DMRC ने 20 अतिरिक्त ट्रिप्स शुरू करने का निर्णय लिया।

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की कि सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट किए जाएंगे। एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और निर्देश के अगले आदेश तक प्राथमिक कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। 

कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के फैसला किया है। स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। पिछले साल भी प्रदूषण के खतरनाक श्रेणी में पहुंचने पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। स्कूलों ने पहले ही सभी प्रकार की बाहरी गतिविधियों को बंद कर दिया था। हालांकि आनलाइन कक्षाओं का अभी तक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है।

Latest Videos

चलेंगी 20 अतिरिक्त ट्रिप सर्विसेज

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने प्रदूषण नियंत्रण उपाय GRAP-III के लागू होने के बाद 20 अतिरिक्त ट्रिप सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। DMRC ने X पर अपने पोस्ट में बताया कि शुक्रवार से कार्यदिवसों पर 60 अतिरिक्त ट्रिप चलेंगी, जिससे दिल्लीवासियों को यात्रा में सहूलियत होगी।

सड़कों की सफाई और पानी के छिड़काव को और बेहतर करने को कहा

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार गंभीर स्तर पर बना हुआ है। इसे नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-III के तहत कई कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सड़कों की मशीन से सफाई की आवृत्ति बढ़ाना, प्रदूषण हॉटस्पॉट्स और ट्रैफ़िक क्षेत्रों में पानी का छिड़काव और धूल को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रयास करना शामिल है। साथ ही, प्रदूषणकारी निर्माण कार्यों पर भी सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन डीजल वाहनों पर भी लगाई गई रोक

GRAP-III के कार्यान्वयन के साथ ही, दिल्ली में बीएस-III और उससे नीचे के डीजल वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है, जिससे केवल आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहन ही राजधानी में प्रवेश कर सकेंगे। CAQM ने दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छ यातायात के साधनों का उपयोग करें, कार्यस्थलों पर हो सके तो घर से काम करने की व्यवस्था अपनाएं, और घरेलू हीटिंग के लिए कोयले या लकड़ी का उपयोग न करें। वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए इस बार GRAP-III के तहत कई सख्त कदम उठाए गए हैं और प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें…

पहले चाकू घोपा फिर पेट्राेल डालकर लगा दी आग- सिर्फ इस बात पर हैवान बना पति

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर:सुप्रीम कोर्ट के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने