युवा शक्ति का दंगल: ये 10 युवा हरियाणा चुनाव 2024 में मचा रहे धमाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई युवा चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजनीतिक परिवारों से आने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ, कई नए चेहरे भी जनता के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में युवा चेहरे चुनाव मैदान में हैं। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा चेहरे तो चुनाव मैदान में हैं ही बगैर किसी राजनैतिक परिवार के भी तमाम चेहरे अपनी किस्मत आजमाने के साथ मजबूती से जनता के बीच में हैं। राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने के लिए जनता के दर पर मत्था टेक रहे प्रमुख युवा चेहरों के बारे में आइए जानते हैं...

प्रदीप नरवाल (कांग्रेस): 33 वर्षीय प्रदीप नरवाल, कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय सचिव हैं। बीटेक डिग्री धारक प्रदीप नरवाल ने जेएनयू से पीएचडी भी किया। दलित समाज से आने वाले प्रदीप ने अपने क्षेत्र में शिक्षा और दलित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। इस बार वह बवानी खेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

Latest Videos

आदित्य सुरजेवाला (कांग्रेस): कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला अपनी पारिवारिक सीट कैथल से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से रणदीप सुरजेवाला भी दो बार चुनाव जीत चुके हैं।

विनेश फोगट (कांग्रेस): ओलंपियन विनेश फोगाट इस बार जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में मोर्चा लेने वाले पहलवानों के साथ अग्रिम पंक्ति में शामिल पहलवानों में विनेश भी थीं। संसद मार्च के दौरान पुलिसिया जुल्म की वायरल तस्वीरें हो या पेरिस ओलंपिक में पदक मिलने से चूकने की घटना, विनेश के प्रति देश भर में काफी सहानुभूति देश में रही। हरियाणा में महिलाओं और युवा वोटर्स को वह लुभाते हुए चुनाव मैदान में बीजेपी को चुनौती दे रहीं।

योगेश बैरागी (बीजेपी): विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। योगेश बैरागी, भाजपा यूथ विंग के उपाध्यक्ष हैं। सोशल वर्क में उन्होंने काफी नाम कमाया है।

श्रुति चौधरी (बीजेपी): हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की नातिन और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाली राज्यसभा सांसद किरण चौधर की बेटी श्रुति चौधरी तोशाम से चुनाव मैदान में हैं। श्रुति, कांग्रेस छोड़ने के पहले कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थीं। श्रुति का मुकाबला अपने ही परिवार के सदस्य अनिरुद्ध चौधरी से है।

लेडी खली (आप): लेडी खली के नाम से मशहूर दलाल इस बार आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हैं। वह जुलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। दलाल, वेट लिफ्टर और प्रोफेशनल पहलवान हैं।

वर्धन यादव (कांग्रेस): बादशाहपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वर्धन यादव, यादवलैंड के प्रमुख युवा प्रत्याशी हैं। सोशल मीडिया और मॉर्डन कैंपेन के जरिए वह युवाओं से सीधे जुड़ रहे हैं।

आरती राव (बीजेपी): गुड़गांव से आरती राव चुनाव मैदान में हैं। आरती राव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं। यादव बहुल क्षेत्र के कद्दावर राजनीतिक परिवार को चुनाव में उतार बीजेपी यह सीट हर हाल में जीतना चाहती।

भव्य बिश्नोई (बीजेपी): बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई एक बार फिर अधमपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं। भव्य, पूर्व सीएम भजनलाल के पोते हैं।

पूजा चौधरी (कांग्रेस): कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी भी मुलाना विधानसभा से प्रत्याशी हैं।

यह युवा चेहरे भी कर रहे हैं चुनाव प्रभावित...

इन दस प्रमुख चेहरों के अलावा भी कई प्रमुख युवा चेहरे चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस के सचिन कुंडू पानीपत ग्रामीण से तो रोहित नागर तिगांव से और मनीषा सांगवान दादरी से चुनाव मैदान उतरे युवा चेहरे हैं। बदखाल में बीजेपी के धनेश अदलखा, राई से बीजेपी की कृष्णा गहलोत, असंध से बीजेपी के योगेंद्र राणा, गन्नौर से बीजेपी के देवेंद्र कौशिक, नूंह से बीजेपी के संजय सिंह, पुनहाना से बीजेपी के ऐजाज खान, निर्दलीय कपिल कुमार चुनाव में युवा चेहरे के रूप में लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

तीन 'लाल', 3 पीढ़ियां: हरियाणा का महासंग्राम, चाचा-भतीजा दादा-पोता तक आमने-सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया