नूंह हिंसा: मेवात SP नरेंद्र बिजारणिया का चैलेंज, कहा- दंगाई सरेंडर कर दें, वर्ना मैं अपने तरीके से लाऊंगा

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस कड़े एक्शन में है। नए SP नरेंद्र बिजारणिया ने दंगाइयों और उनके समर्थको को सख्त लहजे में चेतावनी दी है।

नूंह. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस कड़े एक्शन में है। नए SP नरेंद्र बिजारणिया ने दंगाइयों और उनके समर्थको को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर उन्हें सरेंडर नहीं कराया गया, तो पुलिस जानती है कि ऐसे लोगों को कैसे पकड़ा जाता है।

नूंह हिंसा-एसपी नरेंद्र बिजारणिया की दंगाइयों को चेतावनी

Latest Videos

नूंह में हिंसा में शामिल दंगाइयों और उनकी मदद करने वालों को नए SP नरेंद्र बिजारणिया ने कड़े लहजे में चेतावनी दी है। हिंसाग्रस्त इलाके के सरपंचों और सीनियरों की मीटिंग में एसपी ने कहा-"आपको पता है दोषी कौन है। इनको कान पकड़ कर ले आओ। वरना मैं लाऊंगा तो अपने तरीके से लाऊंगा, और लाना मुझे आता है। मैं किसी से रिक्वेस्ट नहीं करता अरेस्ट करने के लिए, इसलिए उन्हें खुद ही सरेंडर कर देना चाहिए।"

एसपी ने कहा-"गांव के लोगों को पता है कि कौन-कौन लड़के बाहर गए थे। पहेलियां बुझाने का काम मैं नहीं करता। जिम्मेदार लोग बैठे हैं उनको सबको पता है कि कौन-कौन से गांव के लड़के थे, कान पकड़कर ले आओ। मैं लाउंगा अपनी मर्जी से, एक को भी नहीं छोड़ूंगा। सबके फोटो-वीडियो मेरे पास हैं, कहीं रेड करनी पड़ जाए और मुझे मेवात का SP और सालों तक रहना पड़ जाए, लेकिन केस को मैं पुराने केसों की तरह ही अंजाम तक पहुंचाऊंगा।"

बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक 216 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं। 83 लोग हिरासत में हैं।

नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया के बारे में जान लीजिए

नूंह जिले के नए SP नरेंद्र बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखते हैं। वे एक किसान परिवार से आते हैं। IPS बनने से पहले वह सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में अफसर थे। 2015 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की थी। उन्हें हरियाणा कैडर आवंटित किया गया था।

2017 में बतौर ट्रेनी नरेंद्र बिजारणियाराजस्थान के चुरू जिले के मालासर में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें

नूंह में हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक: हिंसा के बाद 753 अवैध निर्माण गिराए और 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई गई

गैंगस्टर आनंदपाल को टपकाने वाले SP को क्यों भेजा नूंह?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना