सार

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को हिंसाग्रस्त नूंह जिले में विध्वंस अभियान यानी बुलडोजर चलाने से रोक दिया है। 31 जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद से यहां अतिक्रमण हटाए जा रहे थे।

नूंह. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को हिंसाग्रस्त नूंह जिले में विध्वंस अभियान यानी बुलडोजर चलाने से रोक दिया है। 31 जुलाई को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद से यहां अतिक्रमण हटाए जा रहे थे। जस्टिस जीएस संधवालिया की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान(suo moto) लिया और राज्य सरकार से अगले आदेश तक कोई भी विध्वंस कार्रवाई नहीं करने को कहा।

नूंह साम्प्रदायिक हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. नूंह में पिछले हफ्तेभर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल रहा है। अब तक नूंह प्रशासन ने घरों, दुकानों और अवैध संरचनाओं सहित 750 से अधिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया है।

2. प्रशासन से इस दौरान करीब 57.5 एकड़ सरकारी जमीन से भी कब्जा हटाया है। अधिकारियों का आरोप है कि ध्वस्त किए गए ढांचे सरकारी जमीन पर बनाए गए थे और हाल की सांप्रदायिक झड़पों के दौरान संदिग्धों द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया था।

3.हाईकोर्ट का आदेश आते ही डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने तुरंत अधिकारियों को बुलडोजर की कार्रवाई रोकने को कहा।

4. प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, नूंह में अब तक 37 जगहों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान 57.5 एकड़ जमीन से कब्जा हटवाया गया। इनमें 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण गिराए गए। नूंह शहर के अलावा पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पिंगनवा इलाकों में भी बुलडोजर पहुंचा।

5.प्रशासन ने 3 मंजिला उस सहारा होटल को भी गिरा दिया, जिसकी छत पर चढ़कर दंगाइयों ने पथराव किया था। प्रशासन का आरोप है कि होटल अवैध बना था और मालिक ने जानबूझकर दंगाइयों को नहीं रोका।

6. इस गुरुग्राम में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी। सोमवार को घटना का पता चला। खंडसा गांव की मजार पर हुई आगजनी के बाद सेक्टर-37 पुलिस ने केस दर्ज किया है।

7.नूंह में प्रशासन ने सोमवार को सरकारी ऑफिस, बैंक-एटीएम खुलने की छूट दे दी। बैंक और ATM सुबह 11 बजे से 3 बजे खुल सकेंगे।सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी।

8.इससे पहले 4 अगस्त को ताउरू और नूंह जिले के पड़ोसी इलाकों में सरकारी भूमि पर लगभग 250 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया था। ये अवैध रूप से भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की थीं। इनमें से कई लोग दंगों में शामिल थे।

9.नूंह के सब डिविजल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने झड़पों के सिलसिले में विभिन्न रोहिंग्या शरणार्थियों को भी गिरफ्तार किया है।

10.हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को VHP की 'ब्रजमंडल यात्रा' में शामिल श्रद्धालुओं पर मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर आनंदपाल को टपकाने वाले वाले SP को क्यों भेजा नूंह

नूंह हिंसा के पीछे क्या कोई बड़ा गेम प्लान था?