नहाते समय मां को भी नहीं छूने दे रही थी 4 साल की मासूम अपने प्राइवेट पार्ट, पूछने पर बताई स्कूल के मूंछवाले अंकल की करतूत

दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल की प्यून है। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल में प्यून है। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। 

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार(11 मई) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के एक स्कूल में चपरासी के रूप में काम करने वाले 43 वर्षीय एक व्यक्ति को उसी स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया शख्स सुनील कुमार दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है। (Demo Pic)

Latest Videos

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी 4 साल की बेटी के साथ 9 मई को छेड़छाड़ की गई, जब वह स्कूल में खेल रही थी। छेड़छाड़ की घटना 10 मई को दक्षिण रोहिणी थाने में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मूंछ रखने वाले एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। फिर 11 मई को पीड़िता की शिनाख्त पर चपरासी को हिरासत में लिया गया। पीड़िता का शहर के एक अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया।

पुलिस ने आगे कहा कि लड़की ने कुछ समय पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया था। 1 मई को उसने क्लास जॉइन की थी। दक्षिण रोहिणी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित बच्ची अपने 2 भाइयों और पैरेंट के साथ सेक्टर-2 रोहिणी में रहती है। बच्ची का पिता कैब चलाता है। बच्ची 10 मई की दोपहर स्कूल से लौटी, तो मां उसे नहलाने बाथरूम लेकर गई। वहां बच्ची ने डरते हुए प्राइवेट पार्ट नहीं छूने दिए। शक होने पर मां ने उसे प्यार से पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि ग्राउंड में खेलने के दौरान मूंछवाले अंकल ने उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की थी। जब वो रोने लगी, तो आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया।

महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी। उसके बाद दोनों बच्ची का एक प्राइवेट हास्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने भी प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की आशंका जताई। तब परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। फिर बच्ची से जानकारी और मां के बयान लेकर FIR दर्ज कर ली।

11 मई को पैरेंट ने स्कूल में हंगामा भी किया। उस समय पुलिस भी उनके साथ थी। पुलिस आरोपी को वेशभूषा बदलकर बच्ची के सामने लाई। बच्ची उसे पहचान गई। इसके बाद परिजन भड़क उठे और आरोपी की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें

त्रिपुरा गैंग रेप: कॉलेज छात्रा ने सुनाई आपतीबी, कैसे बहन के बॉयफ्रेंड ने चलती कार में घंटों किया गैंग रेप, आरोपी के घर में भरे मिले नोट

बिहार की द केरला स्टोरी: Love Jihad का शिकार बनी लड़की आरोपी के घर के सामने धरने पर बैठी, इस्लाम कबूलने के बावजूद धोखा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts