बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कथिततौर पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद त्रिपुरा राज्य के अस्पताल ने बड़ा ऐलान किया है। बांग्लादेशियों के इलाज से यहां इनकार किया गया है।
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार आने के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। इन सब के बीच बीते दिनों कथिततौर पर भारतीय ध्वज के अपमान का मामला भी सामने आया था। इस घटना के बाद भारत के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। त्रिपुरा में अस्पताल ने बांग्लादेशियों के इलाज से इनकार कर दिया है। बॉयकॉट मूवमेंट में राज्य के होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिशन का भी साथ मिल गया है। ATHROA ने बांग्लादेशी मेहमानों को कमरा न देने और भोजन न परोसने को लेकर ऐलान किया है।