
कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को विद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
लद्दाख में बीते दिनों हुई हिंसा की घटना के बाद सोनम वांगचुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच लोग भी यह सवाल कर रहे हैं कि सोनम कौन हैं? आखिर इस हिंसा की घटना से उनका क्या ताल्लुक है।
अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध लद्दाख बीते दिनों हिंसा की आग में जलता नजर आया। जमकर हिंसा के बीच आगजनी भी देखने को मिली। काफी संख्या में युवा सड़कों पर नजर आए। हिंसक प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक का नाम खासा चर्चाओं में रहा। सोनम वांगचुक एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। वह लद्दाख के पर्यावरण और संस्कृति के संरक्षक भी हैं। हालांकि अगर आपको आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स याद हो तो फुंसुक वांगडू का किरदार सोनम वांगचुक से ही प्रेरित था। सोनम वांगचुक बीते दिनों हुई लद्दाख हिंसा के बाद खासा चर्चाओं में हैं।