
जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
इस बार मॉनसून की वजह से कई दिक्कतें आ रही है। भले ही अब बारिश का कहर थम गया है। लेकिन उसकी वजह से नुकसान अभी भी हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में ये बारिश का ही असर है कि भूस्खलन आ रहा है। जैसे जम्मू-कश्मीर के रामबन में क्षेत्र के तंगेर इलाके में भूस्खलन से तबाही आ गई है। कई घरों में दरारें आ गई हैं जिससे हड़कंप मच गया है। और कई जगह ज़मीन धस भी रही है। जिसकी वजह से लोग चिंता में आ गए है। पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट है। वहीं, इस पूरे मामले में रामबन के DC मोहम्मद इलयास खान ने क्या कहा सुनिए।