हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक जिंदा ही सांप को चबा-चबाकर खा जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्शन लिया।
हल्द्वानी: युवक के द्वारा लालकुआं के नगीना में जिंदा सांप को चबा-चबाकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक फैंटा के साथ में बड़े चाव के साथ जिंदा सांप को खा जाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और वन विभाग ने युवक के खिलाफ एक्शन लिया।
लोगों का कहना है कि युवक नशे की हालत में था और उसकी इस हरकत के बाद सांप की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान वहां से सांप निकला औऱ युवक ने सांप को चबा लिया।