आम आदमी पार्टी के द्वारा जानकारी दी गई कि आखिर क्यों दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि 4 लोगों के स्टेटमेंट की वजह से यह पूरा एक्शन हुआ है।
आम आदमी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में 4 लोगों की स्टेटमेंट हैं जिनपर भरोसा करके ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा, कि क्या ये स्टेटमेंट्स काफ़ी हैं एक सिटिंग सीएम को गिरफ्तार कर लेंगे? शरथ चंद्र रेड्डी की एक स्टेटमेंट थी, हमने बताया कैसे उनके पिता की Company Aurobindo Pharma ने ₹60 करोड़ भाजपा को दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहां पर आम आदमी पार्टी के द्वारा तमाम अन्य मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।