दिल्ली के भजनपुरा में मंदिर और मजार पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी भी देखने को मिली। अधिकारियों ने बुलडोजर एक्शन से पहले मंदिर में जाकर बजरंगबली के हाथ जोड़े।
दिल्ली: भजनपुरा में रविवार की सुबह ही कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध दरगाह और मंदिर पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। भजनपुर में फुटपाथ पर बने मंदिर और बीच सड़क पर बनी मजार को हटाने के लिए यह एक्शन दिखाई दिया। हालांकि इससे पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी बुलडोजर से मंदिर और मजार को ध्वस्त करने से पहले हनुमान जी के आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।