मंत्री आतिशी के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस लेकर पहुंची। हालांकि इस दौरान वह घर पर नहीं थी और नोटिस कैंप ऑफिस में रिसीव करवाने के लिए कहा गया।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने के लिए टीम पहुंची। इस दौरान आतिशी घर पर मौजूद नहीं थी। उन्होंने कैंप ऑफिस के लोगों को नोटिस रिसीव करवाने के लिए कहा। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल से 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। आप विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त के प्रयास किए जाने के आरोपों में यह जवाब मांगा गया है।