दिल्ली में 72 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में स्वाति मालीवाल ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इतने केस के बाद भी केंद्र सरकार अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रही है। आखिर कब तक सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रहेगी।
दिल्ली: मंडावली इलाके में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कई सवाल उठाए हैं। स्वाती मालीवाल ने स्वाल किया है कि क्या दिल्ली अब मर्डर कैपिटल भी बन गई है?
आपको बता दें कि 72 साल की महिला की 3 लड़कों के द्वारा नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई थी। परिजन ने बताया था कि महिला ने जान के खतरे को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत भी की थी, हालांकि उसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसी घटना को लेकर महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के द्वारा सवाल उठाए गए हैं।