CM Arvind Kejriwal के समर्थन में आए दिल्ली के वकील, कर दिया ये बड़ा ऐलान- Watch Video

दिल्ली के वकीलों ने सीएम केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। दिल्ली की सभी अदालतों में बुधवार को प्रदर्शन की बात कही गई है। वहीं इस बीच आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद लगातार आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन जारी है। इसी बीच दिल्ली के वकीलों के द्वारा भी सीएम केजरीवाल का समर्थन किए जाने का ऐलान किया गया है। वकीलों ने बुधवार को सभी अदालतों ने प्रदर्शन का फैसला लिया है। उनका कहना है कि वह सीएम केजरीवाल के साथ खड़े हैं। ज्ञात हो कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं विपक्ष के द्वारा भी जोरदार प्रदर्शन को लेकर पहले ही ऐलान किया जा चुका है। लगातार आप नेताओं के द्वारा भी दिल्ली और देश में अलग-अलग जगहों पर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी
Read more