दिल्ली के वकीलों ने सीएम केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। दिल्ली की सभी अदालतों में बुधवार को प्रदर्शन की बात कही गई है। वहीं इस बीच आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद लगातार आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन जारी है। इसी बीच दिल्ली के वकीलों के द्वारा भी सीएम केजरीवाल का समर्थन किए जाने का ऐलान किया गया है। वकीलों ने बुधवार को सभी अदालतों ने प्रदर्शन का फैसला लिया है। उनका कहना है कि वह सीएम केजरीवाल के साथ खड़े हैं। ज्ञात हो कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं विपक्ष के द्वारा भी जोरदार प्रदर्शन को लेकर पहले ही ऐलान किया जा चुका है। लगातार आप नेताओं के द्वारा भी दिल्ली और देश में अलग-अलग जगहों पर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।