पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वहीं इस झटके के बाद आम आदमी पार्टी के द्वारा बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। इसी के साथ सुशील कुमार रिंकू को लेकर सवाल उठाए गए।
आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिले बड़े झटके के बाद पार्टी की ओर से आगामी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की गई है। बीते दिन सुशील कुमार रिंकू ने भाजपा की सदस्यता ली थी। जिसके बाद आप की ओर से कहा गया कि सुशील कुमार रिंकू का कार्यकाल ख़त्म हो गया था। आप आकलन करवा लें कि बीजेपी जालंधर में चौथे नंबर की पार्टी है। आखिर क्यों कोई BJP में चौथे नंबर पर आने के लिए शामिल होगा यह सबसे बड़ा सवाल है। इसी के साथ आगामी चुनाव को लेकर भी कहा गया कि भाजपा को पंजाब में कोई बढ़त हासिल नहीं होगी। आम आदमी पार्टी की ओर से तमाम अन्य दावे भी किए गए हैं।