
पूर्व पायलट ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल उठाए हैं। यात्रियों द्वारा हस्तक्षेप की संभावना कम बताते हुए उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा सिस्टम में छेड़छाड़ की आशंका जताई है, जिसकी जांच जरूरी है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर पूर्व पायलट ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूर्व पायलट मीनू वाडिया ने कहा कि यात्री इंटरफेयर नहीं कर सकते हैं। लेकिन कोई और हस्तक्षेप कर सकता है। कई इंजीनियर हैं जिन्हें जानकारी है कि सिस्टम कैसे चलता है। कंप्यूटर एक्सपर्ट्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कर सकते हैं। हालांकि वह हुआ है या नहीं यह जांच का विषय है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जांच में तमाम चीजें निकलकर सामने आएंगी। बीते दिनों हादसे का शिकार लोगों के परिवारों के द्वारा भी जांच को लेकर सवाल किए गए थे। इस बीच एक्सपर्ट्स की ओर से भी दावों का सिलसिला जारी है।