कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का मंत्रिमंडल, जानिए किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने  मंत्रियों को काम सौंप दिया है। सिद्धारमैया ने फाइनेंस डिपार्टमेंट अपने पास रखा है, जबकि सिंचाई और बेंगलुरु शहर के डेवलपमेंट डिपार्टमेंट डिप्टी डीके शिवकुमार के जिम्मे सौंपे हैं।

Amitabh Budholiya | Published : May 29, 2023 5:14 AM IST / Updated: May 29 2023, 10:52 AM IST

बेंगलुरु. खींचतान और विरोध प्रदर्शन के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को काम सौंप दिया है। सिद्धारमैया ने फाइनेंस डिपार्टमेंट को अपने पास रखा है, जबकि सिंचाई और बेंगलुरु शहर के डेवलपमेंट डिपार्टमेंट डिप्टी डीके शिवकुमार के जिम्मे सौंपे हैं।

Latest Videos

सिद्धारमैया ने 20 मई को डीके शिवकुमार और 8 मंत्रियों के साथ पद की शपथ ली थी। इसके बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई दौर की चर्चा के बाद शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल करके मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। हालांकि यह इतना आसान नहीं था। मंत्रिमंडल में जगह को लेकर कई नेताओं ने अपने प्रशंसकों के जरिये प्रदर्शन तक कराया था। कर्नाटक सरकार ने 28 मई की देर रात जारी एक नोटिफिकेशन में पोर्टफोलिया की घोषणा की।

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का मंत्रिमंडल, जानिए किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला

पहले भी गृह मंत्री रह चुके जी परमेश्वर को फिर से यही जिम्मेदारी दी गई है।

एमबी पाटिल को लार्ज एंड मीडियम इंडस्ट्रीज का मंत्री बनाया गया है। केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज उर्फ केजे जॉर्ज ऊर्जा विभाग संभालेंगे।

13 स्टेट बजट पेश कर चुके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फाइनेंस जैसा महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट अपने पास रखा है। इसके अलावा कैबिनेट अफेयर्स, पर्सनल और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफर्म्स डिपार्टमेंट, इंटेलिजेंस, इनफॉर्मेशन, आईटी और बीटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और और सभी गैर-आवंटित विभागों को अपने पास रखा है।

कर्नाटक सिद्धारमैया सरकार- डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का पोर्टफोलियो

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP), बैंगलोर डेवलपमेंट अथॉरिटी, बैंगलोर वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड, बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी और बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित सभी महत्वपूर्ण प्रमुख और मध्यम सिंचाई और बेंगलुरु शहर का विकास डिपार्टमेंट मिला है।

कर्नाटक कांग्रेस सरकार-डीके शिवकुमार के कंधे पर अब BBMP इलेक्शन जितवाने की जिम्मेदारी

डीके शिवकुमार बेंगलुरु के पड़ोसी रामनगर जिले से हैं। बेंगलुरु के पांच विधायकों के मंत्रिमंडल में मंत्री होने के बावजूद बेंगलुरु शहर विकास विभाग उन्हें आवंटित किया गया है। आगामी बीबीएमपी चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह पोर्टफोलियो महत्वपूर्ण है।

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार- ये है टीम

एचके पाटिल को लॉ एंड पॉर्लियामेंट्री अफेयर्स, लॉजिस्टिक एंड टूरिज्म आवंटित किया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा पहली मर्तबा राज्य सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। उन्हें फूड एंड सिविल सप्लाइज एंड कन्ज्यूमर अफेयर्स का मिनिस्टर बनाया गया है।

रामलिंगा रेड्डी को ट्रांसपोर्ट और मुजरई मंत्री बनाया गया है। हालांकि अटकलें थी कि रामलिंगा रेड्डी परिवहन विभाग नहीं चाहते थे। डीके शिवकुमार रविवार शाम उनके घर पहुंचे और राजी किया।

दिनेश गुंडू राव को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर बनाया गया है।

एचसी महादेवप्पा को सोशल वेलफेयर का चार्ज दिया गया है। लोक निर्माण सतीश जरकीहोली को और राजस्व कृष्णा बायरेगौड़ा को आवंटित किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज मंत्री बनाया गया है।

शिवानंद पाटिल को सहकारिता विभाग के तहत टेक्स्टाइल, शुगरकेन डेवलपेंट और शुगर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग दिया गया है।

बीजेड जमीर अहमद खान को आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण का प्रभार दिया है।

शरणबसप्पा दर्शनापुर को लघु उद्योग और सार्वजनिक उद्यम आवंटित किया गया है।

वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण ईश्वर खंडरे को मिला है। जबकि कृषि विभाग एन चेलुवरायस्वामी को दिया गया है।

माइंस और भूविज्ञान, हॉर्टिकल्चर एसएस मल्लिकार्जुन को मिला है। रहीम खान को नगरपालिका प्रशासन और हज और संतोष एस लाड को श्रम मिला है।

लक्ष्मी आर हेब्बलकर कैबिनेट में अकेली महिला हैं। उन्हें महिला और बाल विकास और विकलांग और वरिष्ठ नागरिक अधिकारिता विभागों का प्रभार दिया गया है।

शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल को चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास विभाग आवंटित किया गया है।

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के अन्य मंत्रियों का पोर्टफोलियो

अन्य मंत्रियों और उनके विभागों में आरबी तिम्मापुर-आबकारी, के वेंकटेश-पशुपालन और रेशम उत्पादन, शिवराज तंगाडगी-पिछड़ा वर्ग, कन्नड़ और संस्कृति, डी सुधाकर-योजना और सांख्यिकी, बी नागेंद्र-युवा सेवा, खेल और अनुसूचित जनजाति कल्याण, केएन राजन्ना-सहकारिता, सुरेश बीएस-शहरी विकास और टाउन प्लानिंग और मंकल वैद्य को मत्स्य पालन और बंदरगाह, अंतर्देशीय परिवहन विभाग दिया गया है।

मधु बंगारप्पा-प्राइमरी और सेकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमसी सुधाकर-हायर एजुकेशन का प्रभार और एनएस बोसेराजू लघु सिंचाई, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें

Weather Alert: फिर चल सकती हैं उज्जैन के 'महाकाल लोक कॉरिडोर' में 6 सप्तऋषियों की मूर्तियां गिराने वालीं खतरनाक तेज हवाएं

UPSC exams 2022 में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की तैयारियों में काम आया 'श्रीमद्भगवद्गीता' का ज्ञान, ऐसे मिली '56 इंच की खुशी'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन