सार
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी के दौरान दूल्हे के दोस्त को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वो दूल्हा-दुल्हा को गिफ्ट दे रहा था।
कुरनूल। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक दूल्हा-दुल्हन का अभिवादन करते समय एक शख्स को स्टेज पर ही दिल का दौरा पड़ गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही एक शख्स कपल को गिफ्ट देने के लिए मंच पर चढ़ा, तभी उसका बैलेंस बिगड़ने लगा। शादी समारोह में मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Amazon कंपनी में काम करता था युवक
25 साल का वामसी नामक ये युवक बेंगलुरु में अमेजॉन कंपनी में काम करता है। वो अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल के पेनुमादा गांव से आया था। दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने के बाद, जब वे उस रैपर को खोलने लगे तो वामसी धीरे-धीरे लेफ्ट साइड की ओर झुकने लगा। उसका संतुलन बिगड़ता देख स्टेज पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उसे गिरने से बचाया और फौरन धोन सिटी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस वजह से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले
मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिम और अन्य अप्रत्याशित जगहों पर हार्ट अटैक से मरने वाले युवाओं के मामले बढ़ रहे हैं। मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स के कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रवि गुप्ता ने बिगड़ती लाइफस्टाइल, डाइबिटीज, एयर पॉल्यूशन, डिप्रेशन, हैवी वर्कआउट और स्टेरॉयड को हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के लिए सबसे बड़ा कारण माना है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि आनुवंशिक रूप से भी दिल का दौरे पड़ने की संभावना होती है, लेकिन वेस्टर्न लाइफस्टाइल अपनाने की वजह से इसका रिस्क और बढ़ गया है।
बेंगलुरू में चलती बस में ड्राइवर को आया था अटैक
बता दें कि इसी महीने 6 नवंबर को बेंगलुरू में BMTC की बस चलाते वक्त 40 साल के ड्राइवर के हार्ट अटैक आया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिल का दौरा पड़ने के बाद बस एक दूसरी बस को टक्कर मारते हुए रुक गई। हालांकि, पास में ही खड़े कंडक्टर ने फौरन स्टेयरिंग संभालते हुए यात्रियों की जान बचा ली थी।
ये भी देखें :
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण: शरीर के इन हिस्सों में दर्द को न करें नजरअंदाज़