दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों 11 दिनों बाद भी पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। आखिर क्यों उनके पति को अभी भी जेल में रखा जा रहा है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 11 दिन गुजरने के बाद भी उनके पति और दिल्ली सीएम से पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। अदालत ने उन्हें दोषी भी नहीं कहा है। आखिर इसके बाद भी उन्हें जेल में क्यों डाला गया है? सुनीता ने आगे कहा कि इन लोगों (बीजेपी) का मकसद है कि चुनाव के समय उनको (सीएम केजरीवाल) को जेल में ही रखा जाए। हालांकि देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी। आपको बता दें कि केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। केंद्रीय एजेंसी की ओर से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी जिस पर राउज एवेंन्यू कोर्ट ने मंजूरी दे दी।