
नागपुर के नागपुर–हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर हज़ारों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू की अगुवाई में किया जा रहा है। इस प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों तक जाम रहा। प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों की मांग है कि कर्ज़ में डूबे पीड़ित किसानों को तुरंत और बिना शर्त माफी दी जाए। किसानों की यह स्थिति लगातार पड़ रहे सूखे और बढ़ते कर्ज़ की वजह से यह हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बावजूद किसानों ने कहा कि जब तक ठोस लिखित आश्वासन नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।