बालासोर: Odisha Train Accident के बाद स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, जानिए क्या है कारण

बालासोर: Odisha Train Accident के बाद स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, जानिए क्या है कारण

Published : Jun 09, 2023, 01:50 PM IST

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद बच्चे बहनागा हाई स्कूल जाने से डर रहे हैं। दरअसल हादसे के बाद शवों को इसी स्कूल में रखा गया था। शवों को स्कूल में रखने का फोटो वीडियो देखने के बाद बच्चे डरे हुए हैं।

ओडिशा: बहनागा हाई स्कूल के छात्र रेल हादसे के बाद अपनी क्लास में जाने से डर रहे हैं। इस डर का कारण है कि रेल हादसे के बाद इसी स्कूल में शवों को रखा गया था। आपको बता दें कि बालासोर में 2 जून 2023 को हुए रेल हादसे के बाद 275 रेल यात्रियों की मौत की पुष्टि सरकार के द्वारा की गई थी। दुर्घटना के फौरन बाद शवों को 65 साल पुराने स्कूल के भवन में रखा गया था। अब स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से इस भवन को गिराने की गुहार लगाई गई है। उनका कहना है कि विद्यालय का भवन काफी पुराना है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विद्यालय के इस भवन में धार्मिक आयोजन करवाए जाएं। 

मीडिया रिपोर्टस में बालासोर के डीएम के हवाले से बताया गया है कि इस पुरानी इमारत को तोड़कर उसका जीर्णोद्धार स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से करवाए जाने की इच्छा है। ऐसा करने से बच्चों को कक्षाओं में जाने में डर नहीं रहेगा। दरअसल बच्चे क्लास में रखे शव देखने के बाद डरे हुए हैं। 

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही