फेलो पहले सुब्रमण्यम फणींद्र का प्रोफेशनल पार्टनर रहा है। एरोनिक्स इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराती है। किलर जोकर फेलिक्स सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर है। इस फेलो के इस जघन्य अपराध को लेकर शहर की रैपर कम्युनिटी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। वजह, उसका नेचर अग्रेसिव रहा है।