वायरल है गुजरात की ये तस्वीर, मां एग्जाम दे रही थी, बाहर लेडी कॉन्स्टेबल 'यशोदा मैया' बन उसके बच्चे को संभाले हुए थी

यह तस्वीर अहमदाबाद पुलिस ने twitter पर शेयर की है, जिसमें एक लेडी कांस्टेबल गुजरात हाईकोर्ट प्यून रिक्रूटमेंट एग्जाम देने गई एक महिला परीक्षार्थी के 6 महीने के बच्चे को संभालते दिखीं। 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 11, 2023 7:58 AM IST / Updated: Jul 11 2023, 01:30 PM IST
15

अहमदाबाद. यह तस्वीर अहमदाबाद पुलिस ने twitter पर शेयर की है, जिसमें एक लेडी कांस्टेबल गुजरात हाईकोर्ट प्यून रिक्रूटमेंट एग्जाम देने गई एक महिला परीक्षार्थी के 6 महीने के बच्चे को संभालते दिखीं। तस्वीर 9 जुलाई की है, महिला परीक्षार्थी के बच्चे को संभालने वाली लेडी कॉन्स्टेबल का नाम दयाबेन है। मामला अहमदाबाद के ओधव एरिया का है। लेडी कॉस्टेबल की इस मदद के चलते बच्चे की मां अच्छे से एग्जाम दे सकी।

25

महिला परीक्षार्थी अपने 6 महीने के बच्चे के साथ एग्जाम देने आई थी, लेकिन बच्चा लगातार रो रहा था। महिला परेशान थी कि ऐसे में एग्जाम कैसे दे? तब कॉन्स्टेबल दयानबेन ने उनसे बच्चे को संभालने की बात कही।

35

लेडी कॉस्टेबल की ये तस्वीरें twitter पर शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस ने लिखा कि ओधव में एग्जाम देने आई महिला परीक्षार्थी का बच्चा रो रहा था। महिला का पेपर बर्बाद न हो और वो अच्छे से एग्जाम दे सके, इसलिए लेडी कॉन्स्टेबल उसकी मदद को आगे आई। इस कॉन्स्टेबल की लोग तारीफ कर रहे हैं।

45

यह तस्वीर अप्रैल, 2022 में गुजरात के कच्छ इलाके से वायरल हुई थी। कच्छ के रेगिस्तान में 86 साल की एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़ी थी। तब 27 साल की महिला पुलिसकर्मी वर्षा परमार उन्हें पीठ पर लादकर वहां से ले गई थीं। 

यह भी पढ़ें- कुंभलगढ़ किला: क्यों रहस्य बना हुआ है यहां का शिवलिंग

55

ये तस्वीरें 2021 में चेन्नई से वायरल हुई थीं। यहां की इंस्पेक्टर राजेश्वरी एक कॉल पर किलपौक कब्रिस्तान पहुंची थीं। वहां एक शख्स बहोश पड़ा था। राजेश्वरी ने उसे अपनी पीठ पर लादा और जीप तक पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें-गोविंदा ने लगाया सलमान खान और संजय दत्त पर एक चौंकाने वाला इल्जाम!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos