कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद आरजी कल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बीच सीबीआई की टीम छापेमारी में जुटी है।
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में जांच जारी है। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भी भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के बाद सीबीआई की ओर से पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के घर सीबीआई ने रविवार को 13 घंटे तक तलाशी ली। इस तलाशी के बाद देर शाम अधिकारी वहां से रवाना हुए। इस दौरान जब पत्रकारों ने सबूत को लेकर सवाल किया तो सीबीआई अधिकारी ने कहा कि बहुत कुछ है।
ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर की डेडबॉडी मिली थी। जिसके बाद से रेप और हत्या का मामला चर्चाओं ने बना हुआ है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और अब सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच कई डॉक्टरों के घर पर भी छापेमारी हुई है।