कोलकाता केस: दिनभर चली छापेमारी के बाद CBI के हाथ लग गया बड़ा सबूत, कसेगा शिकंजा

कोलकाता केस: दिनभर चली छापेमारी के बाद CBI के हाथ लग गया बड़ा सबूत, कसेगा शिकंजा

Published : Aug 26, 2024, 10:14 AM IST

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद आरजी कल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बीच सीबीआई की टीम छापेमारी में जुटी है।

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में जांच जारी है। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भी भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के बाद सीबीआई की ओर से पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के घर सीबीआई ने रविवार को 13 घंटे तक तलाशी ली। इस तलाशी के बाद देर शाम अधिकारी वहां से रवाना हुए। इस दौरान जब पत्रकारों ने सबूत को लेकर सवाल किया तो सीबीआई अधिकारी ने कहा कि बहुत कुछ है। 

ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर की डेडबॉडी मिली थी। जिसके बाद से रेप और हत्या का मामला चर्चाओं ने बना हुआ है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और अब सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच कई डॉक्टरों के घर पर भी छापेमारी हुई है। 

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही