ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जहां कुछ अवारा कुत्तों की जानलेवा हरकत के चलते स्कूटी में बैठे लोगों की जान पर बन आई आफत। देखिए वायरल वीडियो.....
ब्रम्हपुर (brahmapur news). सोशल मीडिया में हमें आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है। जिन्हें देखकर हैरान होने के साथ आपके मुंह से उनकी सुरक्षा की फिक्र होने लगती है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के ब्रह्मपुर से सामने आया है जहां गली के आवारा कुत्ते स्कूटी चला रही महिला के ऐसे पीछे पड़े की उनके साथ हादसा हो गया। दरअसल अवारा कुत्तों से बचने के चक्कर में महिला का ध्यान रास्ते से हटा तो उनकी स्कूटी रोड साइ़ड में खड़ी कार से टकरा गई।
हादसे में स्कूटी में दो महिलाओं सहित एक मासूम भी सवार दिखाई दे रहा है। हादसे के चलते महिलाए सड़क पर बुरी तरह से गिर गई। एक्सीडेंट में गनीमत की बात ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अलग अलग कमेंट कर रहे है। कुछ घायलों की सलामती की दुआ कर रहे तो कुछ इस सिचुएशन पर अपनी नसीहते दे रहे हैं। देखिए घटना का वायरल वीडियो।
इसे भी पढ़े- वॉशिंग मशीन में जबर्दस्त धमाका, कपड़े डालने के कुछ ही सेकंड बाद बनी आग का गोला, देखें Video