अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा सामने आया। यहां बालकनी गिरने के चलते कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आय़ा है। जिस दौरान यात्रा गुजर रही थी उसी समय बालकनी टूटने के चलते यह हादसा सामने आया और कई लोग घायल हो गए। दरअसल यात्रा के गुजरते समय लोग बालकनी पर खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। इसी बीच तीसरी मंजिल की बालकनी टूट गई और उस पर खड़े लोग नीचे आ गिरे। इस दौरान वहां नीचे गुजर रहे लोग भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 से 15 लोग घायल हुए हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। हादसा अहमदाबाद के दरियापुर काडिया नाका के पास हुआ।