हैदराबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को कार ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
तेलंगाना: हैदराबाद में मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार के टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीसरी महिला की हालत गंभीर है। वीडियो में कार का पिछला हिस्सा फुटपाथ से टकराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। महिलाएं कार की चपेट में आने के बाद झाड़ियों में गिरती भी दिख रही हैं। वहीं हादसे का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।