हिमाचल प्रदेश में बादल फटा: तिनकों की तरह बहती दिखीं गाड़ियां, हरिद्वार में रौद्र रूप में आईं गंगा मैया

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार(17 जुलाई) को कुल्लू के कायस गांव में बादल फटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 9 गाड़ियां बह गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। 

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार(17 जुलाई) को कुल्लू के कायस गांव में बादल फटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 9 गाड़ियां बह गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड और यूपी में गंगा दी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, बादल फटा
16 जुलाई को हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। इसके खतरे का निशान 294 मीटर है। लिहाजा नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आजकल में  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश की चेतावनी दी है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें
मौत से पहले का Shocking Video: बच्चों ने मोबाइल में कैप्चर किया मां की मौत का आखिरी पल
MP में झरने में फंसे बड़ी संख्या में लोग, बाइक सहित बह गया लड़का, Shocking Video
 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी
Read more