जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी बड़े दलों को चिट्ठी लिखकर संसद में इस मुद्दे को उठाने की मांग की है. सीएम ने कहा कि मैंने उन तमाम पार्टियों को चिट्ठी लिखी है, जिनके कई सांसद हैं और मैंने गुजारिश की है कि जम्मू-कश्मीर के साथ जो पूर्ण राज्य का वादा किया गया है, उसमें हमारी मदद करें. संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएं. ताकि इसी सत्र में बिल आए और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले.''