रमजान माह में पहले ही दिन हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां फ्री हलीम के ऐलान के बाद काफी संख्या भीड़ उमड़ गई। सुरक्षाबलों ने इस दौरान वहां लाठीचार्ज भी किया।
हैदराबाद में मुफ्त हलीम खाने को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़। काफी संख्या में लोग रेस्तरां पहुंचे। बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा। रमजान के पहले दिन ही मुफ्त हलीम देने का फैसला प्रबंधकों के द्वारा किया गया था और जब सुरक्षाबलों ने लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद नौबत लाठीचार्ज तक पहुंच गई। यह पूरा मामला मलकपेट के रेस्तरां से सामने आई। रिपोर्टस के अनुसार यह घटना रात के तकरीबन दो बजे हुई। मामले को लेकर इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने जानकारी दी कि यातायात बाधित करने के लिए रेस्तरां प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उनके द्वारा मुफ्त ऑफर के बारे में पुलिस को भी सूचित नहीं किया गया था।