हिमाचल में जारी बारिश और बाढ़ के बीच कुल्लू पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में हाईवे पर आए तेज बहाव के बाद आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने भी लोगों से इस मार्ग पर न जाने की अपील की।
Himachal Flood: हिमाचल में बारिश और बाढ़ के बीच कई खतरनाक वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच हाईवे का एक वीडियो सामने आया जिसमें तमाम लोग अपनी जान बचाकर पीछे खड़े नजर आएं। यह वीडियो कुल्लू पुलिस के द्वारा जारी किया गया था। पुलिस ने लिखा कि कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग में खोतीनाला ओट के पास नाले का पानी पुल से ऊपर आ गया है जिसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गयी है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस समय कुल्लू से मंडी या मंडी से कुल्लू यात्रा ना करें।