दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस में पहुंचे तो वहां हंगामा देखा गया। सीएम केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही नारेबाजी शुरू हो गई। इस बीच उन्होंने सामने बैठे लोगों से हाथ जोड़कर विनती की।
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। यहां वह जैसे ही मंच पर बोलने के लिए पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। इस बीच सीएम केजरीवाल ने सभी को शांत करवाने के लिए हाथ जोड़कर कहा, 'कोई बात नहीं बाद में बोल लेना।' हालांकि इसके बाद भी नारे लगते रहें। इन सब के बीच अरविंद केजरीवाल बार-बार मंच से रिक्वेस्ट करते रहें।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि काश इन नारों से देश की शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो सकती। मेरा इस पार्टी वालों से और उस पार्टी वालों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि 5 मिनट मेरी बात सुन लो। अगर पसंद न आए तो बाद में नारा लगा लेना। हालांकि बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद नारेबाजी शांत हुई।