दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिसकर्मी के द्वारा लात मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से शांति की अपील की है।
दिल्ली के इंद्रलोक का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। यहां जुमे की नमाज के दौरान सड़क पर मौजूद नमाजी को पुलिसकर्मी के द्वारा लात मारे जाने का मामला सामने आया। पुलिसकर्मी के द्वारा की गई इस अभद्रता के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं इस मामले में पुलिस पर उठाए जा रहे सवालों के बीच जांच की बात कही जा रही है। रिपोर्टस के अनुसार डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील पुलिस के द्वारा की गई है।